चेन्नई, 5 फरवरी (वीएनआई)| तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के विधायकों ने आज पार्टी महासचिव वी.के.शशिकला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पार्टी नेताओं का कहना है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने एआईएडीएमके विधायकों की बैठक में शशिकला का नाम प्रस्तावित किया। शशिकला के चुनाव का फैसला एकमत से लिया गया।