नई दिल्ली, 15 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली के एक कार्यक्रम में उत्तर भारत के लोगों की योग्यता पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा देश में रोजगार की कमी नहीं है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है, उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है। मंत्री का कहना है कि हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते हैं। इसलिए मुझे जानकारी है कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है। रोजगार बहुत है। रोजगार दफ्तर के आलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं, उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है। वहीं गंगवार के इस बयान से सियासत गरमा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!