श्यायोमी ने लंबी बैटरी क्षमता वाला 'मी मैक्स 2' स्मार्टफोन लांच किया

By Shobhna Jain | Posted on 18th Jul 2017 | टैकनोलजी
altimg

नई दिल्ली, 18 जुलाई (वीएनआई)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने आज अपना 'मी मैक्स 2' स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा, यह 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा क्लिक और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

इस फोन का अनावरण चीन में मई में किया गया था। 'मी मैक्स 2' का पूर्ववर्ती 'मी मैक्स फैबलेट' पिछले साल जून में लांच किया गया था। बीते सप्ताह कम्पनी के संस्थापक ने 2018 तक भारत में 10 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य रखा था।

चीनी स्मार्टफोन 'मी मैक्स 2' की मोटाई 7.6 मि.मी. है। जिसका स्क्रीन 6.44 इंच का है, इसका 12 मैगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल एलईडी फ्लैशयुक्त है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है।  इसमें 2 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और स्लिप्ट स्क्रीन फीचर का समर्थन करता है। इसमें 5,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है। श्याओमी ने दावा किया कि 'मी मैक्स 2' का स्टैंडबाई टाइम 31 दिनों का है और इसका टॉकटाइम 57 घंटों का है। यह क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से पैरलल चार्जिग से लैस है। यह महज एक घंटे के चार्ज पर यह दिन भर चलती है।  'मी मैक्स 2' की कीमत 16,999 रुपये है। 

 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
STOCK MARKETS OF EARLIER DAYS

Posted on 18th Aug 2020

अज्ञात
Posted on 9th Sep 2015
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india