नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) राज्यसभा में आज पेश हुए नागरिकता संशोधन बिल 2019 का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ये भगत सिंह और डॉ अंबेडकर के सपनों के भारत के अनुरूप नहीं है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा, मैं इस बिल का विरोध करता हूं क्योंकि यह डॉ भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान और उसकी प्रस्तावना के खिलाफ है। यह बिल महात्मा गांधी और भगत सिंह के सपनों के भारत के खिलाफ है। उन्होंने कहा, ये सरकार भावनाओं के आधार पर काम करती है, जमीन पर कुछ नहीं। अगर बीते साढ़े पांच सालों में साढ़े पांच घुसपैठियों को भी भगाया गया हो तो वो नाम बता दें।
संजय सिंह ने आगे सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया कि एनआरसी से बांग्लादेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने ढाका में कहा कि एनआरसी हमारा आंतरिक मामला है। आप करना क्या चाहते हैं? कुछ बता सकते हैं कि आपका मकसद क्या है? उन्होंने कहा सरकार का कहना है कि हमें बांग्लादेश और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की चिंता है। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि गुजरात में रहने वाले पूर्वांचल, बिहार के हिंदुओं पर हमले हुए, उनको पीटा गया और उन्हें भगाया गया तो आपको फिक्र नहीं हुआ। पीएम ने एक शब्द इस पर नहीं बोला।
No comments found. Be a first comment here!