नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के शाहीन बाग में लम्बे समय से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर हिंदू सेना की चेतावनी के बाद धरना स्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर पूरे इलाके में धारा 144 लागू है।
शाहीन बाग में संयुक्त आयुक्त डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यहां भारी पुलिस तैनात की गई है। हमारा उद्देश्य कानून और व्यवस्था बनाए रखना है और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकना है।
गौरतलब है हिंदू सेना ने ऐलान किया है कि आज यह प्रदर्शन खत्म करवा दिया जाएगा। हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली पुलिस शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाने में बुरी तरह से नाकामयाब रही है। भारत के संविधान के आर्टिकल 14, 19, 21 के तहत वहां आम लोगों के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है। हिंदू सेना 1 मार्च 2020 को सुबह 10 बजे, सभी राष्ट्रवादियों को ब्लॉक की गई सड़क को खाली कराने के लिए आमंत्रित करती है।
No comments found. Be a first comment here!