नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से भारत में पत्रकारों, जजों, राजनेताओं और बड़े कारोबारियों के फोनों की जासूसी की खबर को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। वहीं शिवसेना ने भी इस मामले पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की ओर से सफाई मांगी है।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्पाईवेयर पेगासस के जरिए पत्रकारों, नेताओं और दूसरे लोगों की जासूसी किए जाने के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। इससे लोगों के बीच एक डर का भय का माहौल है, ये दिखाता है कि देश की सरकार और प्रशासन कमजोर है। विदेशी कंपनी हमारे लोगों के फोन कॉल सुन रही हैं तो यह एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने कहा राज्यसभा में उन्होंने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी इस बारे में बात की है। इस मामले को संसंद के भीतर भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें हैरानी की कोई बात नहीं होगी अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन भी टैप किया जा रहा हो।
गौरतलब है वॉशिंगटन पोस्ट और द गार्जियन अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसराइल में तैयार साफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं, सुप्रीम कोर्ट के एक जज, कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ता और कई बड़े कारोबारियों के फोन की जासूसी की जा रही थी।
No comments found. Be a first comment here!