नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद होने पर विपक्षी दलों के सरकार पर लगातार जारी हमले के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेते हैं, सभी दल उनके साथ हैं।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भी जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश के लोगों को य ह बताना चाहिए कि सीमा पर आखिर क्या गलत हुआ है। राउत ने कहा कि सीमा पर जो कुछ हुआ है उसके लिए हम जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे सभी दल उनका समर्थन करेंगे, लेकिन उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए कि सीमा पर आखिर क्या गलत हुआ है।
गौरतलब है इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आखिर क्यों देश के प्रधानमंत्री चुप हैं, आखिर वो छिप क्यों रहे हैं। अब बहुत हुआ, हमे ये जानना है कि आखिर क्या हुआ है। आखिर चीनी सैनिकों की भारत के सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई। आखिर कैसे उनकी हिम्मत हो गई कि उन्होंने हमारी जमीन को ले लिया। गौरतलब है भारत-चीन के सैनिकों के बीच 15 जून की रात हुई झड़प में देश के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!