नई दिल्ली, 29 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में लगातार चौथे दिन प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए शिवसेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने समर्थन करते हुए कहा है कि किसानों के साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया गया है।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'जिस तरह से किसानों को दिल्ली में आने से रोका गया है ऐसा लगता है कि वे देश के किसान नहीं बल्कि बाहर के किसान है। उनके साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया गया है। इस तरह का बर्ताव करना देश के किसानों का अपमान करना है। गौरतलब है कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज गाजीपुर बॉर्डर पर, टिकरी बॉर्डर पर, सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारी अभी भी डटे हुए हैं।