नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पांचवीं सूची जारी कर कर सरकार में मंत्री यूनुस खान को टोंक से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
राजस्थान में अब एक और मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है, जहां यूनुस खान कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री कैंडिडेट की रेस में शामिल सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं युनुस खान के अलावा कोटपुतली से मुकेश गोयल और बहरोड़ से मोहित यादव को टिकट दिया गया है। जबकि करौली से ओपी सैनी, केकड़ी से राजेन्द्र विनायक, डीडवाना से जितेन्द्र सिंह जोधा को टिकट दिया गया है। वही, खींवसर से रामचन्द्र और खैरवाड़ा से नानालाल आहरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करते हुए रविवार शाम को 24 सीटों पर दावेदारों का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!