लखनऊ, 30 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी करते हुए गोरखपुर से रामभुआल निषाद को प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दांव चला है।
अखिलेश यादव ने आज जारी सूची में कानपुर लोकसभा सीट से राम कुमार और गोरखपुर से रामभुआल निषाद को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। अखिलेश यादव ने गोरखपुर में अपनी पार्टी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद का टिकट काट दिया है। इससे पहले शुक्रवार को ही निषाद पार्टी ने महागठबंधन से अलग होते हुए ऐलान किया कि अब वो किसी भी विकल्प या फैसले पर विचार करने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गौरतलब है बीते मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि अब निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी भी महागठबंधन के साथ जुड़ गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!