नई दिल्ली, 15 जून (वीएनआई)| देश के चार महानगरों में डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन आज स्थिर बनी रहीं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में करीब आठ पैसे की गिरावट हुई।
राजधानी में डीजल की बिक्री आज 67.85 रुपये प्रति लीटर हुई। इस तरह डीजल की कीमत में बुधवार 13 जून से कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह दूसरे प्रमुख महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 70.40 रुपये, 72.24 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ। यह स्थिरता 30 मई से 12 जून के दौरान महानगरों में डीजल की कीमतों में एक रुपये से ज्यादा की गिरावट के बाद आई है।
हालांकि, पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को महानगरों में आठ पैसे प्रति लीटर कम हुईं। इसमें दो दिनों बाद बदलाव आया है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में, प्रमुख परिवहन ईंधन 76.35 रुपये, 79.02 रुपये और 84.18 रुपये प्रति लीटर पर बेचा गया। इनकी कीमत गुरुवार के स्तर से सभी महानगरों में आठ पैसे कम रही। चेन्नई में कीमत नौ पैसे गिरकर 79.24 रुपये प्रति लीटर हो गई।
No comments found. Be a first comment here!