हरियाणा, 11 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के कारण लम्बे समय से बंद स्कूलों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के स्कूलों को खोले जाने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री खटटर ने राज्य के स्कूलों को 15 अगस्त 2020 के बाद स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत, स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं 31 अगस्त तक स्थगित रहेंगी और सितंबर में स्थिति के मूल्यांकन के बाद ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि राज्य के कॉलेजों में केवल अंतिम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्रों को जुलाई में होने वाली परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। बाकी के स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के अंकों के औसत के आधार पर प्रमोट कर दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!