जयपुर, 16 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सचिन पायलट समेत 18 विधायकों को जारी किये गए नोटिस के खिलाफ पायलट खेमे के विधायकों ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सचिन पायलट की ओर से हाईकोर्ट में पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने विधानसभा स्पीकर की तरफ से विधायकों को जारी नोटिस को असंवैधानिक बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की। वहीँ सचिन पायलट खेमे के विधायकों को दोबारा याचिका दाखिल करनी होगी, जिसके बाद सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है।
गौरतलब है सचिन पायलट और अन्य बागी विधायक याचिकाकर्ता अपनी याचिका में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, इसके अलावा वह मामले को डबल बेंच के सामने रखना चाहते हैं। गौरतलब है कांग्रेस ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा बगावती तेवर अपनाने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बैठक में शामिल न होने के लिए 18 विधायकों को नोटिस जारी किया था।
No comments found. Be a first comment here!