नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच टकराव के बाद आरएसएस ने आरबीआई गवर्नर को दो टूक कहा है कि या तो लोगों के हित के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करें या फिर अपने पद से इस्तीफा दे दें।
आरएसएस के नेता अश्विनी महाजन ने कहा कि आरबीआई के गवर्न उर्जित पटेल को विवादों को आम लोगों के बीच लाने से बचना चाहिए, अगर वह अनुशासन का पालन नहीं करते हैं तो उनके लिए बेहतर कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें। गौरतलब है कि महाजन आरएसएस की स्वदेशी जागरण मंच के मुखिया हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस तरह से रुपए की कीमत में डॉलर के मुकाबले कमी आ रही है उसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि आरबीआई अड़ियल रुख अपना रहा है और देश की जमीनी हकीकत को नहीं समझ रहा है।
No comments found. Be a first comment here!