नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू होती की रफ्तार को लेकर दिल्ली सरकार ने आज एक अहम फैसला लेते हुए दिल्ली में अब मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना 500 रूपये से बढाकर 2000 कर दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कई बड़े अहम फैसले लेते हुए बताया राजधानी में मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा। वहीं केजरीवाल ने आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से ये अपील की है कि ये वक्त बहुत कठिन है। इस वक्त में राजनीतिक को एक साइड रखकर सिर्फ हमें लोगों की सेवा में अपना ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मीटिंग अन्य दलों से भी कई सुझाव आए हैं, जिनपर हम जरूर विचार करेंगे और उन्हें लागू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे छठ पूजा को लेकर हुई चर्चा के बारे में बताया कि हम चाहते हैं हमारे भाई-बहन बहुत ही अच्छे ढंग से छठ पूजा को मनाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा को मनाने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जा सकती, क्योंकि अगर एक समय में 200 लोग पानी में जाते हैं और उसमें से एक भी कोरोना संक्रमित होता है। गौरतलब है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना से लड़ाई पर चर्चा की गई।