प्रयागराज, 01 नवंबर, (वीएनआई) आर्थिक संकट से जूझ रहे बीएसएनएल का बिजली बिल बाकी होने के कारण कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री से कनेक्शन नहीं काटने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में अधिकांश बीएसएनएल का ही नेटवर्क है और बिजली काटे जाने से दूर-दराज के उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। इस वक्त कंपनी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, जिसे ठीक करने के लिए पटरी पर लाया जा रहा है। इसलिए 31 मार्च साल 2020 तक बाकि विद्युत बिल पर कनेक्शन न काटा जाए। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पत्र को मुख्यमंत्री ने यूपीपीसीएल के सीएमडी के पास भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सीएमडी की सहमति के बाद मोबाइल टॉवर के कनेक्शनकटने बंद हो जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!