नई दिल्ली, 12 जून, (वीएनआई) पिछले कुछ समय से भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर सरकार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री चीन के साथ सीमा मसले की संवेदनशील जानकारी लोगों के बीच साझा करें। मुझे लगता है कि उनका खुद का भी एक तंत्र है, जिससे वह यह जानकारी हासिल कर सकते हैं। क्या उन्होंने डोकलाम विवाद के समय में चीन के प्रतिनिधि से बात नहीं की थी, जिसके बारे में उन्होंने शुरुआत में इनकार किया था, लेकिन बाद में लोगों के दबाव में उन्होंने इसे स्वीकार किया था।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए हैं, इस बीच प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।
No comments found. Be a first comment here!