नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) लद्दाख सीमापर भारत-चीन के बीच जारी विवाद के बीच केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
सर्वोच्च अदालत में दायर की गई याचिका में चीन के साथ व्यापार नीतियों का खुलासा करने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही अडानी समूह, महाराष्ट्र और एक चीनी कंपनी के बीच हुए समझौते को भी रद्द करने की मांग की गई है।
गौरतलब है 15-16 जून की रात गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही पूरे देश में बॉयकॉट चाइना की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
No comments found. Be a first comment here!