भुवनेश्वर, 29 नवंबर (वीएनआई)| अगले माह शुरू हो रहे ओडिशा पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स टूर्नामेंट के साथ अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह भारतीय टीम में छह माह बाद वापसी करेंगे।
रुपिंदर का कहना है कि एक दिसम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के जरिए वह एक नई शुरुआत करेंगे। चोटिल होने के कारण रुपिंदर छह माह तक हॉकी मैदान पर नहीं उतर पाए, लेकिन अपने अथक प्रयास के दम पर वह अब वापसी कर चुके हैं और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं।
भारतीय टीम के ड्रेगफ्लिक विशेषज्ञ रुपिंदर ने अर्जेटीना के खिलाफ अभ्यास मैच में दो गोल दागे थे और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। रुपिंदर ने कहा, मेरे लिए यह एक नई शुरुआत है। मैं काफी समय बाद खेल रहा हूं। चोटिल होने के कारण आराम के दिनों में मैंने कई चीजें सीखीं। मैं अब खेल में सकारात्मक ऊर्जा लाना चाहता हूं। इस पल के लिए मैंने काफी इंतजार किया और अब मैं अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।
No comments found. Be a first comment here!