नई दिल्ली, 02 मार्च, (वीएनआई)
पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषी पवन का याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित होने की वजह से अगले आदेश तक निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक लगाई है।
गौरतलब है निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास लंबित थी। लेकिन राष्ट्रपति ने पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज की। वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भी आज दो बार की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें दोषियों को अलग-अलग फांसी दिए जाने की इजाजत मांगी। अब तीन जजों की बेंच इस मामले में 5 मार्च को सुनवाई करेगी।
इससे पहले आज पहले सुप्रीम कोर्ट और फिर पटियाला हाउस कोर्ट ने दरिंदों की याचिका खारिज कर दी। पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों, विनय शर्मा, पवन गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार सिंह की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने फांसी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी।
No comments found. Be a first comment here!