नई दिल्ली, 20 मई, (वीएनआई) भाजपा महासचिव राम माधव ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल पर कहा है कि चुनाव शुरू होने से पहले ही महागठबंधन विफल हो गया था।
राम माधव ने कहा कई दलों ने महागठबंधन बनाने की कोशिश की लेकिन किसी भी राज्य में वो ऐसा करने में सफल नहीं हुए। चुनाव के बाद फिर ऐसा होगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद 2019 में भी बीजेपी बंपर वोटों सो जीतेगी और केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनेगी। इससे पहले राम माधव ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बंगाल सभी चुनावी विश्लेषकों को चौंकाएगा। हमें वहां पर बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हर किसी ने पीएम मोदी और बीजेपी के लिए आपार जनसर्मथन देखा है। गौरतलब है कि अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में बड़ा फायदा होते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए बीते रविवार को वोटिंग खत्म हो गई। इसी के साथ देश की 542 लोकसभा सीट के लिए चुनाव संपन्न हो गया। अब 23 मई को मतगणना होगी उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि केंद्र में किसकी सत्ता बन रही है और विपक्ष में कौन बैठेगा।
No comments found. Be a first comment here!