नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) तीन कृषि कानून की वापसी के बाद केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन को स्थगित करने के ऐलान के बाद राकेश टिकैट ने कहा किसान हकों की लड़ाई जारी रहेगी।
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक साल 13 दिन चला किसानों का आंदोलन समस्याओं के समाधान की परिणति को प्राप्त हुआ। किसान एकता से मिली यह कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि किसान हक की लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतला है तीनों कृषि कानूनों की वापसी और लंबित मांगों पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव के बाद अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया है। वहीं किसान मोर्चा ने साफ किया कि आंदोलन को खत्म नहीं किया जा रहा है, इसे अभी स्थगित किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!