नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) किसान संगठनों और सरकार के बीच बनी सहमति के बाद आज से आंदोलन कर रहे किसान घर वापसी कर रहे है, वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किसान अपने घर जा रहे हैं, लेकिन अभी हम नहीं जा रहे है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, आज से किसान अपने-अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार ने मांगें मान ली हैं और इसलिए प्रदर्शनकारी किसान गाज़ीपुर बॉर्डर से प्रदर्शन-स्थल खाली करके जा रहे हैं। टिकैत बोले,"हम घर 15 दिसंबर को जाएंगे, क्योंकि अभी देश में हज़ारों धरने चल रहे हैं, हम पहले उन्हें समाप्त करवाएंगे और उन्हें घर वापस भेजेंगे।
गौरतलब है राकेश टिकैत अभी दिल्ली-यूपी के गाज़ीपुर बॉर्डर पर हैं। वह भारतीय किसान यूनियन के नेता हैं। किसान आंदोलन को जारी रखने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई। उनके अलावा भी बहुत से किसान नेता इस आंदोलन का हिस्सा रहे।
No comments found. Be a first comment here!