नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों द्वारा किये गए चक्का जाम के शांति पूर्ण ढंग से खत्म होने के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, हम सरकार को तीनों कृषि को वापस लेने के लिए 2 अक्टूबर तक का टाइम देते हैं।
राकेश टिकैत ने कहा हम यहां 2 अक्टूबर तक जमे रहेंगे। सरकार ने 2 अक्टूबर तक कृषि कानून वापस नहीं लिये तो हम आगे की योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा हम सरकार के साथ दबाव में बात नहीं करेंगे। वहीं आज के चक्का जाम पर उन्होंने कहा, हमने उत्तर प्रदेश में जाम वापस ले लिया है, अब हम पीएम मोदी को तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, एमएसपी की गारंटी और गन्ना किसानों को लंबित बकाए का भुगतान करने के लिए प्रत्येक जिले के कमिश्नर के माध्यम से केवल ज्ञापन सौंपेंगे।
गौरतलब है कि आज यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली को छोड़कर देश के सभी राज्यों में चक्का जाम किया गया। इस दौरान 15 जिलों में 33 जगहों रोड जाम किया गया। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम को देखते हुए भारी सुरक्षा तैनात की गई थी।