नई दिल्ली, 09 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आज आए फैसले पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
राजनाथ सिंह ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि ये एक एतिहासिक निर्णय है। उन्होंने जनता से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी फैसले पर ट्वीट कर कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सभी सम्मान करें, आदर करें और स्वागत करें। किसी की हार नहीं हुई है। हमारे देश ने सदैव दुनिया को शांति का संदेश दिया है। मैं सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि आपस में एकता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें।
मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने विवादित ढांचे की जमीन हिंदुओं की सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो तीन महीने के अंदर मंदिर के लिए ट्रस्ट का निर्माण करे। कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज कर दिया। साथ ही कोर्ट ने मस्जिद के लिए अयोध्या में अहम जगह पर 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया है।
No comments found. Be a first comment here!