नई दिल्ली, 27 जनवरी, (वीएनआई) देश में एनआरसी लाए जाने पर केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा है कि आखिर पता तो होना चाहिए देश में कितने नागरिक बाहर के हैं।
राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मंगलुरू में कहा, एनआरसी पर मैं कहना चाहता हूं क्या किसी देश को ये नहीं पता होना चाहिए कि कितने नागरिक स्वदेशी हैं, कितने विदेशी हैं? एनआरसी अगर आ भी जाता है तो इसमें क्या परेशानी है? उन्होंने आगे अनुच्छेद 370 पर कहा, लोग पूछते हैं कि पीओके का क्या होगा? भारत की संसद ने पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर दिया है कि यह भारत का हिस्सा है। मैंने पहले भी कहा है, जम्मू और कश्मीर का काम पूरा हो गया है। अगर अब पाक के साथ बातचीत होती है, तो वे केवल पीओके पर होंगे।
No comments found. Be a first comment here!