नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने दावा किया कि भाजपा इस लोकसभा चुनाव में साल 2014 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि साल 2014 में लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से जो उम्मीद थी, वो अब विश्वास में बदल गई है। मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि बीजेपी को साल 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलने से भी इनकरा नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने पीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर लोगों को अंधेरे में रखने के लिए विपक्ष पर हमला भी बोला। पिछली बार ये मोदीजी बनाम सोनिया गांधी / मनमोहन सिंह था। इस बार यह मोदीजी बनाम कौन? यह किसी को नहीं पता है। उन्होंने कहा पीएम पद के उम्मीदवार के नाम का खुलासा करना चाहिए। गौरतलब है अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है और देश भर की लोकसभा सीटों के नतीजे 23 मई को एक साथ आएंगे।
No comments found. Be a first comment here!