नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष ने भी अयोग्य ठहरने के लिए नोटिस भेजा है।
विधानसभा स्पीकर ने सचिन पायलट समेत कांग्रेस के 19 बागी विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अयोग्य ठहराने के लिए नोटिस भेजकर शुक्रवार तक जवाब मांगा है। वहीँ सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को भेजे गए नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और कांग्रेस विधायक दल की दो बैठकों में बिना कारण बताए गैरहाजिर रहने के लिए अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए। गौरतलब है कांग्रेस इस कदम के जरिए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने की स्थिति में बहुमत के आंकड़े को कम करना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!