भिवानी, 06 मई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हरियाणा के भिवानी में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर लालकृष्ण आडवाणी पर 'मुक्के बरसाने' का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से अपनी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।
राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे 'मुक्केबाज' हैं जो बेरोजगारी-गरीबी से मुकाबले के लिए अखाड़े में उतरे थे, लेकिन उन्होंने अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी पर ही 'मुक्के बरसा' दिए। राहुल ने कहा अपनी 56 इंच की छाती पर गुमान करने वाले मुक्केबाज नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों से मुकाबला करने के लिए अखाड़े में उतरे थे। वहां नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी जी और गडकरी जैसे टीम के अन्य सदस्य भी थे। मोदी अखाड़े में आए और उन्होंने सबसे पहला काम किया आडवाणी के चेहरे पर मुक्का मारने का।
राहुल ने आगे कहा, आडवाणी को मुक्का मारने के बाद इस मुक्केबाज ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से छोटे दुकानदारों पर मुक्के बरसाए। गौरतलब है कि भिवानी भारत की‘मुक्केबाजी की नर्सरी’ के तौर पर जाना जाता है। इस जिले ने कई नामी मुक्केबाज दिए हैं, जिनमें विजेंदर सिंह भी शामिल हैं। वहीं विजेंद्र दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!