नई दिल्ली, 27 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघायल की कोयला खदान में फंसे मजदूरों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि खदान में श्रमिक फंसे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ब्रिज पर तस्वीर खिचाने में व्यस्त हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को एक कोयला खदान में हुए अचानक भूस्खलन से 15 खनिक फंस गए थे, जिन्हें अबतक निकाला नहीं जा सका है। वहीं एनडीआरएफ की तरफ से पर्याप्त सामान ना होने की खबर सामने आई है। लेकिन इस बीच कांग्रेस और भाजपा के बीच इस सियासी रस्साकस्सी शुरू हो गई है।
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हादसे पर किसी भी तरह की राजनीति मत कीजिए राहुल गांधी जी। हम राज्य सरकार को हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। लेकिन प्रदेश में जो असुरक्षित खनन चल रहा है वह पिछले कांग्रेस सरकार की अनदेखी की वजह से हो रही है। किरन रिजिजू ने इस हादसे के लिए कांग्रेस की पूर्व सरकार को दोषी ठहराते हुए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की है।
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, 15 खनन श्रमिक खदान में फंसे हैं और अपनी जिंदगी को बचाने के लिए पिछले दो हफ्ते से जूझ रहे हैं। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इन सब के बीच बोगीबील ब्रिज पर कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं। उनकी सरकार ने हाई प्रेशर पंप को राहत बचाव के लिए देने से इनकार कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!