नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता को आज बहाल कर दिया गया है।
देश के सर्वोच्च न्यायलय सुप्रीम कोर्ट ने बीते 4 अगस्त को मोदी सरनेम मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को निचली अदालत द्वारा दी गई दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को फिर से बहाल कर दिया गया है। उसके बाद आज लोकसभा से भी राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोकसभा सचिवालय में तमाम दस्तावेजों को जमा करा दिया गया था। जिसके बाद पार्टी राहुल गांधी की सदस्यता को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग कर रही थी।
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान मोदी उपनाम को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि मामले में गुजरात की स्थानीय अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी।
No comments found. Be a first comment here!