नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच हुई हिंसा के बाद भारत को अपने छह दशक पुराने साथी रूस का मजबूत समर्थन मिला है।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की थी। वहीं इस बातचीत में रूस ने भारत को भरोसा दिलाया है कि हर मुश्किल घड़ी में वह दिल्ली के साथ खड़ा है। साथ ही रूस ने भारत की ओर उन कोशिशों का भी समर्थन किया है जिसके तहत चीन के साथ तनाव को सुलझाया जा रहा है। गौरतलब है इससे पहले बुधवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने भारत में रूस के राजदूत निकोल आर कुडाशेव से बात की थी।
No comments found. Be a first comment here!