नई दिल्ली, 21 जनवरी, (वीएनआई) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, कि अमेरिका को लोकतंत्र के नए चैप्टर के लिए बधाई। मैं जो बाइडेन और वाइस-प्रेसिडेंट कमला हैरिस को बधाई देता हूं।
गौरतलब है अमेरिका सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य न्यायधीश ने शपथ लेने के साथ ही उन्हें बधाई दी । जो बाइडेन के साथ साथ कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली।