नई दिल्ली, 03 अगस्त, (वीएनआई) भारत ने पंजाब नेशनल बैंक से 14,000 करोड़ रुपये घोटाला करके देश से भागे नीरव मोदी के लिए ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की मांग की है।
भारत के विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बीते गुरुवार को राज्यसभा में नीरव के प्रत्यर्पण को इसके लिए लंदन में भारत के उच्चायोग को अनुरोध भेजा गया है, ताकि वे इस मामले में यूके सरकार से बात करें। उन्होंने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विदेश मामलों के मंत्रालय को ब्रिटेन के नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए गृह मंत्रालय से अनुरोध प्राप्त हुआ था। वीके सिंह ने कहा कि इस अनुरोध को लंदन में भारतीय उच्चयोग को भेज दिया गया है। वीके सिंह ने राज्यसभा में कहा कि इंटरपोल ने नीरव मोदी के खिलाफ दो रेड कॉर्नर नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में भारत सरकार ने नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया था और ब्रिटेन सरकार से उसके ट्रेवलिंग पर भी रोक लगाने की मांग की थी।
गौरतलब है कि ब्रिटेन ने पिछले 16 सालों में 9 भगोड़ों के प्रत्यर्पण के मामले में भारत के अनुरोध को खारिज कर दिया। ब्रिटेन की अदालतों ने तीन और भगोड़ों के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इंकार कर दिया, जिन्हें भारत लंदन से चाहता था। वहीं विजय माल्या सहित 15 अन्य लोगों के मामले में, प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन के लिए भारत का अनुरोध अभी भी लंबित है।
No comments found. Be a first comment here!