मंदसौर/भोपाल/नई दिल्ली, 8 जून (वीएनआई)| कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात के लिए मंदसौर जा रहे हैं। वहीं मंदसौर प्रशासन ने उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि राहुल गांधी हवाई जहाज से उदयपुर पहुंच चुके हैं, उसके बाद उनकी नयागांव से होते हुए मंदसौर में प्रवेश करने की योजना है। यहां वह उन किसान परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आ रहे हैं, जिनके सदस्य पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए। वहीं जिलाधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल गांधी को मंदसौर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। स्वतंत्र कुमार सिंह का हालांकि तबादला कर दिया गया है, लेकिन वह अभी कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार, राहुल गांधी के आने की सूचनाओं के मद्देनजर राजस्थान से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग पर बैरीकेटिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी की बुधवार की इंदौर होते हुए मंदसौर जाने की योजना थी, मगर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने के कारण उनका दौरा निरस्त हो गया था। अब वह राजस्थान से होते हुए मंदसौर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि राज्य के किसान एक जून से आंदोलन कर रहे है। मालवा-निवाड़ अंचल में किसानों का आंदोलन उग्र बना हुआ है। मंगलवार को पुलिस द्वारा मंदसौर में की गई गोलीबाली में पांच किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार को आंदोलन की आग आसपास के नीमच, देवास आदि जिलों में भी फैल गई।