नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) केरल के वायनाड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बात करेंगे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने केरल में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं, नागरिकों, एनजीओ से अपील की है कि वह वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य सरकार पर्पाप्त आर्थिक मदद और पैकेज उन लोगों को मुहैया करा रही है जो लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से भी बाढ़ के हालात पर बात की।
एक जानकारी के अनुसार लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार कोशिश कर रही हैं। अबतक कुल 54 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है, जबकि 100 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। वहीं भूस्खलन की वजह से 40 लोगों के लापता होने की भी आशंका है।
No comments found. Be a first comment here!