किसान हिंसा के केन्द्र रहे मध्यप्रदेश के मंदसौर में पीड़ित किसानों से मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, धारा 144 हटाई गई,भोपाल मे कॉग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया का सत्याग्रह

By Shobhna Jain | Posted on 14th Jun 2017 | देश
altimg
भोपाल/मंदसौर, 14 जून (वीएनआई)| मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान लिस कार्रवाई में मारे गए छह किसानों के परिजनों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिवसीय दौरे पर मंदसौर पहुंच गए हैं, सीएम ने कहा कि वह संवेदना प्रकट करने आए थे. इसके साथ ही मंदसौर से धारा 144 हटा ली गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मृतक किसानों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इधर, इस मामले में राजनीति तेज़ होती जा रही है. कांग्रेस किसानों की महापंचायत करने वाली है. इधर, भोपाल में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों पर पुलिस बर्बरता के खिलाफ आज से 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठ रहे है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में तीन और परेशान किसानों द्वारा आत्महत्या करने के बाद गत एक सप्ताह में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. मंदसौर जिले में 6 मई को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में कई घोषणाएं करने के बावजूद भी इन पांच किसानों ने खुदकुशी की. पिछले 24 घंटों में कर्ज में फंसे दो किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के रेहटी पुलिस थाना क्षेत्र के जानना गांव का किसान दुलचंद कीर :55: और होशंगाबाद जिले के भैरोपुर गांव का रहने वाला किसान कृपाराम :68: शामिल है. इनके अलावा जमीन के सीमांकन विवाद में जहर खाकर खुदकुशी करने वाला विदिशा जिले का किसान हरीसिंह जाटव :40: भी शामिल है, जिसकी कल शाम भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सीहोर जिले का दुलचंद छह लाख रुपये के कर्ज से परेशान था और उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री चौहान राजकीय विमान से भोपाल से मंदसौर पहुंचे। यहां से वह बडवन पहुंचे, जहां उन्होंने घनश्याम धाकड़ के परिजनों से मुलाकात की। धाकड़ की पुलिस पिटाई से मौत हुई थी। धाकड़ के परिजनों में पुलिस को लेकर खासी नाराजगी है। मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे। मुख्यमंत्री मंदसौर के लोध गांव जाएंगे। यहां से वह नीमच जिले के जीरन में ग्राम नयाखेड़ा, मंदसौर के बरखेडापंथ, पिपलिया मंडी, बूढ़ा, टकरावद, सुवासरा में हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। वहां से मंदसौर पहुंचकर संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदनलाल जोशी सभागृह में नागरिकों और किसानों से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चौहान रात्रि विश्राम मंदसौर में ही करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को भी मंदसौर में ही रहेंगे और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बुधवार से 72 घंटे के सत्याग्रह की घोषणा की है। टीटी नगर के दशहरा मैदान में दोपहर (तीन बजे) से शुरू होने वाले इस सत्याग्रह का नेतृत्व सिंधिया करेंगे। इस सत्याग्रह में प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। सत्याग्रह के बाद 17 जून को कांग्रेस ने खरगाौन के खलघाट में किसान महापंचायत का आयोजन किया है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में छह किसानों की जान चली गई थी। मुख्यमंत्री चौहान ने इनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान किया था। पीड़ितों को यह राशि मंगलवार तक नहीं मिल पाई थी। राज्य शासन द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति के मान से छह करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गई। यह सहायता राशि मंदसौर के जिलाधिकारी के माध्यम से ई-पेमेंट द्वारा मृतकों के परिजन को दी जाएगी।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india