नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा राफेल डील की प्रक्रिया और कीमत के बारे में सर्वोच्च न्यायलय में जानकारी देने पर मोदी सरकार पर तंज भरे लहजे में कहा है कि मोदी ने सर्वोच्च न्यायलय में अपनी गलती मान ली है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, सुप्रीम कोर्ट में मोदी जी ने मानी अपनी चोरी। हलफनामें में माना कि उन्होंने बिना वासुसेना से पूछे कॉन्ट्रैक्ट बदला और 30,000 करोड़ रुपये अंबानी की जेब में डाले। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त...।'
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने राफेल डील के फैसले की प्रक्रिया के बारे में याचिकाकर्ताओं को जानकारी दी थी और सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में राफेल की कीमत के बारे में भी बताया।
No comments found. Be a first comment here!