स्तांबुल, 10 जुलाई (वीएनआई)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने बीते रविवार को अलग-अलग बैठकें की। टिलरसन फिलहाल तुर्की के दौरे पर हैं।
इन बैठकों के दौरान सीरिया के मुद्दे पर चर्चा हुई। दोनों देशों का सीरिया मामले पर अलग-अलग मत है। तुर्की और अमेरिकी के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को इस बैठक से पहले कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन सरकारी समाचार एजेंसी एनादोलू का कहना है कि चर्चा के दौरान सीरिया में हालिया घटनाक्रम, आतंकवाद रोधी प्रयास और कतार विवाद जैसे मुद्दे छाए रहे। तुर्की मीडिया के मुताबिक, एर्दोगन की रविवार शाम को टिलरसन के साथ गुप्त बैठक भी हुई।