गुना, 16 जुलाई, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के गुना जिले के कैंट थाना इलाके के एक गाँव में किसान दंपत्ति पर पुलिस की बर्बरतापूर्वक कार्रवाई के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए गुना की घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, हमारी लड़ाई इसी सोच और अन्याय के ख़िलाफ़ है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा था। गौरतलब है जगनपुर चक गांव में पुलिस ने एक परिवार पर इस कदर कहर बरपाया कि तंग आकर पति-पत्नी ने जहर खा लिया।
No comments found. Be a first comment here!