नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां की लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा है कि आरएसएस की ट्रेनिंग का असर है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान दिखाता है कि आरएसएस की सालों की ट्रेनिंग एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय व्यक्ति के दिमाग के साथ क्या करती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि औरतें किसी तरह की संपत्ति नहीं हैं जो पुरुष उनके ऊपर अपना अधिकार जमाएं।
गौरतलब है विशेष राज्य का दर्जा होने के कारण पहले कश्मीर की लड़की के देश के किसी दूसरे राज्य में शादी करने पर बतौर कश्मीरी उसके कई अधिकार खत्म हो जाते थे। इसी को लेकर 370 खत्म होने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि, हमारे मंत्री धनखड़ कहते थे कि वे बिहार से बहू लेकर आएंगे। पर आजकल लोग कह रह हैं कि कश्मीर से भी रास्ता साफ है। हम तो कश्मीरी लड़कियों को लाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!