नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बिगड़ी अर्धव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमे दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान वैश्विक स्तर पर गरीबी को बढ़ाने में भारत का योगदान सबसे ज्यादा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, लेकिन हमे अब हर हाल में भविष्य की ओर देखना चाहिए, अपने देश को एक बार फिर से बनाने की जरूरत है, लेकिन यह तभी हो सकता है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गलतियों को स्वीकार करें और विशेज्ञषों से मदद मांगें। गलतियों को नहीं मानने से कभी भी उसका समाधान नहीं हो सकता है। इस ट्वीट में उन्होंने जो रिपोर्ट साझा की है उसमे दावा है कि जो लोग महामारी के दौरान गरीबी रेखा से नीचे चले गए और प्रतिदिन 2 अमेरिकी डॉलर भी नहीं कमा पाए उसमे भारत की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। वैश्विक स्तर पर गरीबी में योगदान देने के मामले में भारत की हिस्सेदारी 57.3 फीसदी है।