नई दिल्ली, 21 जून, (वीएनआई) लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने 'चकित करने वाला बयान' कहा है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने चीन की आक्रामकता के सामने भारतीय जमीन उसे सौंप दिया। उन्होंने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए? वहीं राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तव में 'सरेंडर मोदी' हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है।
No comments found. Be a first comment here!