नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानो को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं।
राहुल गांधी ने किसानों पर की गई एफआईआर को लेकर कहा कि, मोदी सरकार पुलिस की फ़र्ज़ी एफआईआर से किसानों के मज़बूत इरादे नहीं बदल सकती। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना अपराध नहीं, कर्तव्य है। मोदी सरकार पुलिस की फर्ज़ी एफआईआर से किसानों के मजबूत इरादे नहीं बदल सकती। कृषि विरोधी काले कानूनों के खत्म होने तक ये लड़ाई जारी रहेगी। हमारे लिए 'जय किसान' था, है और रहेगा! वहीं राहुल गांधी अपने इस ट्वीट में 10 हजार किसानों के खिलाफ की गई एफआईआर की खबर की एक कटिंग भी साझा की है।