नई दिल्ली, 16 अप्रैल, (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि लॉकडाउन खत्म होते ही कोरोना वायरस के मरीज बढ़ेंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि केवल लॉकडाउन ही कोरोना वायरस का समाधान नहीं है, वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतना है तो सरकार को बड़े स्तर पर टेस्टिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से देश में हालात काफी गंभीर है, इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार को और बड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा, देश में अभी इमरजेंसी जैसे हालात हैं।
राहुल गांधी ने कहा, हम एक गंभीर स्थिति में हैं, कोरोना संकट के बीच सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 2 महीनों में मैंने कई विशेषज्ञों से बात की है, कोरोना वायरस के लिए लॉकडाउन सिर्फ पॉड बटन है। इससे महामारी खत्म नहीं होगी, लॉकडाउन हटने के बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। लॉकडाउन सिर्फ एक तय समय देगा ताकि आप तैयारी कर सको। उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में देश में राशन की कमी हो सकती है जिस स्पीड से जरूरतमंद लोगों के पास पैसा पहुंचना चाहिए, वो पहुंच नहीं रहा है। गोदामों में राशन पड़ा है लेकिन वह लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। राहुल गांधी ने सरकार को सलाह देते हुए कहा, इस समय न्याय योजना लागू करने की जरूरत है जो लोग गरीब हैं उन्हें पैसा चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!