नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि न्यायाधीश बी. एच. लोया के मामले में 'उम्मीद बरकरार है', क्योंकि 'भारतीय सच्चाई देख सकते हैं।' इससे एक दिन पहले न्यायाधीश के परिवार ने कहा था कि 'कोई आशा नहीं बची है।'
राहुल गांधी ने न्यायाधीश के परिवार के सदस्यों के हवाले से एक रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, न्यायाधीश लोया के परिवार का कहना है कि कि कोई आशा नहीं है, हर चीज पहले ही से तय कर ली गई है। मैं उनसे कहना चाहूंता हूं कि उम्मीद है। उम्मीद है क्योंकि लाखों भारतीय सचाई देख सकते हैं। भारत न्यायाधीश लोया को नहीं भूलेगा।
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायाधीश लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। न्यायाधीश लोया नवंबर 2005 में गांधीनगर के पास सोहराबुद्दीन शेख कथित मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें (अब) भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरोपी थे। शाह को बाद में मामले से बरी कर दिया गया था।
भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि सच्चाई एक न एक दिन भाजपा प्रमुख को पकड़ लेगी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय बेहद समझदार हैं। ज्यादातर भारतीय, जिसमें भाजपा के लोग भी हैं, अमित शाह की सच्चाई को समझते हैं। उन जैसे लोगों को पकड़ने के लिए सच्चाई का अपना तरीका है।"
No comments found. Be a first comment here!