नई दिल्ली, 1 फरवरी, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना चौथा आम बजट 2022 पेश किया। जिसके बाद विपक्षी कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने इस बजट को जीरो बजट करार दिया है।
राहुल गांधी ने इस बजट को जीरो बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास, गरीबों और किसानों को कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मोदी सरकार के इस बजट में सैलरी वर्ग, मध्यम वर्ग गरीबों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं मिला।
गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 39.45 ट्रिलियन रुपये का केंद्रीय बजट पेश किया, जिससे अर्थव्यवस्था में महामारी से उबरने के लिए राजमार्गों और किफायती आवास पर निवेश को मजबूत किया जा सके। वहीं बजट में हुई घोषणाओं के बाद जहां शेयर बाजार रफ्तार के साथ दौड़ता हुआ नजर आया वहीं विपक्षी दलों को इस बजट में कुछ खास नजर नहीं आया।
No comments found. Be a first comment here!