मुंबई, 25 अप्रैल (वीएनआई) । देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.21 अंकों की गिरावट के साथ 25,678.93 पर और निफ्टी 44.25 अंकों की गिरावट के साथ 7,855.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.89 अंकों की तेजी के साथ 2,5891.03 पर खुला और 159.21 अंकों या 0.62 फीसदी गिरावट के साथ 25,678.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,891.03 के ऊपरी और 25,585.93 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 4.50 अंकों की कमजोरी के साथ 7,894.80 पर खुला और 44.25 अंकों या 0.56 फीसदी गिरावट के साथ 7,855.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,911.00 के ऊपरी और 7,827.00 के निचले स्तर को छुआ।