नई दिल्ली, 30 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी पर पूर्व मुख्य सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के बयान के बाद एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'नोटबंदी राफेल डील की तरह भारत के खिलाफ अपराध और एक बड़ा घोटाला था। मनोहर पर्रिकर ने भी खुद को बचाने के लिए राफेल से दूरी बनाये रखी। अरविंद सुब्रमण्यन भी ऐसा ही कर रह रहे हैं। हैरानी हो रही है कि क्यों उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया जब वह इतने असहमत थे? चिंता मत करो भारत के लोगों, दोषियों का पता लगाकर उन्हें सजा दी जाएगी।'
गौरतलब है इससे पहले पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे सख्त कानून और मौद्रिक झटका बताया था। उन्होंने कहा था कि इस फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था 7 तीमाही के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के इस फैसले के कारण बाजार में मौजूद 86 प्रतिशत करेंसी वापस मंगा ली गई थी। इस कारण ग्रोथ में कमी आनी पहले के मुकाबले और तेज हो गई।
No comments found. Be a first comment here!