नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस से संक्रमिक मरीजों की संख्या 14 हजार के आंकड़े को पार करने के बीच कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आज कहा कि कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती होने के साथ ही एक अवसर भी है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा, 'कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी एक बड़ी चुनौती है लेकिन एक अवसर भी है। इस संकट के दौरान हमें नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डाटा विशेषज्ञों के अपने विशाल समूह को जुटाने की जरूरत है। राहुल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएं। ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं। लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के पीडीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतजार कर रहे हैं। अमानवीय!'
वहीँ एक ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों की तारीफ करते हुए लिखा, 'कांग्रेस शासित राज्य: राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोविड-19 का डटकर सामना कर रहे हैं। नए, विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का विशेष-कोरोना अस्पताल जो मात्र 20 दिन में इलाज के लिए तैयार किया गया है। जहां चाह, वहां राह।' गौरतलब है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। वहीँ अबतक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है। जिसमे 11,906 सक्रिय मामले हैं, 1992 लोग ठीक हो चुके हैंऔर कुल 480 लोगो मौत हो चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!